10वीं तथा 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खुशखबरी

मध्यप्रदेश सरकार  ने 10वीं  तथा 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए किया बड़ा ऐलान।

10 वीं के छात्रों के नहीं होंगे पेपर :

मध्यप्रदेश बोर्ड ने 10 वीं  कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के बचे हुए पेपर को ना लेने का निर्णय लिया है ,और यह तय किया है ,10 वीं कक्षा का रिजल्ट विद्यार्थी के दिए गए पेपरों के आधार पर तैयार किया जाएगा ।
जिन विषयों के पेपर नहीं लिए गए उनमें सिर्फ पास या फेल लिखा जाएगा अंक नहीं लिखे जाएंगे।

12 वीं के छात्रों के पेपर की जानकारी :

12 वीं के छात्रों के लिए सरकार ने सिर्फ यह कहा है कि 12 वीं कक्षा में पढ़ रहे छात्रों के पेपर 8 से 16 जून के बीच में लिए जाएंगे , सभी छात्र अपनी परीक्षा की तैयारी जारी रखे ।

सरकार ने अभिवावकों को दी राहत :

सरकार ने सभी विद्यालयों को यह निर्देश दिया है कि वो लॉक डाउन की इस अवधि में बच्चो की सिर्फ ट्यूशन फीस ली जाए बाकी अन्य फीस जैसे  :- लाइब्रेरी फीस, स्पोर्ट्स फीस,कंप्यूटर फीस, आदि जैसी कोई भी फीस ना ली जाए अगर कोई विद्यालय आपसे अन्य फीसो की मांग करे तो आप इसकी सिकायत कराए।

1 comment:

Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.

Powered by Blogger.