शुभ नवरात्रि 15 अक्टूबर 2023 से 24 अक्टूबर 2023 तक नवरात्रि का पर्व रहेगा जिसमे माता के नौ स्वरुप की पूजा की जाएगी
Navratri का त्यौहार हिन्दू धर्म में गहरी आस्था का पर्व है
माता के नव स्वरुप _
प्रथम दिन मां शैलपुत्री दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी तीसरे दिन मां चंद्रघंटा चौथे दिन मां कूष्मांडा पांचवे दिन मां स्कंदमाता छटवे दिन मां कात्यायनी सातवे दिन मां कालरात्रि अठवे दिन मां महागौरी नौवे दिन मां सिद्धिदात्री यही नो स्वरूपों की पूजा नवरात्रि में की जाती है
नवरात्रि के नौ रंगो की महिमा नवरात्रि का प्रथम दिन माता शैलपुत्री का रहता है जिस दिन नारंगी रंग की महिमा बताई गई है इस रंग को पहनकर पूजन तथा माता की आराधना करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है
नवरात्रि का दूसरा दिन माता मां ब्रह्मचारिणी का होता है मां ब्रह्मचारिणी को हरा रंग बहुत पसंद है जिसके अनुसार नवरात्रि के दूसरे दिन हरे रंग के कपड़े पहनना चाहिए जिस मां ब्रह्मचारिणी की कृपा बनी रहती है
नवरात्रि का तीसरा दिन देवी मां चंद्रघंटा का दिन रहता है माता चंद्रघंटा को भूरा रंग पसंद है या ग्रे कलर इस दिन माता के तीसरे दिन भूरे रंग के कपड़े पहनकर मां चंद्रघंटा की पूजन करनी चाहिए
नवरात्रि का चौथा दिन माता मां कुष्मांडा को समर्पित रहता है तथा इस दिन पीले रंग के वस्त्र धारण करना चाहिए और माता की आराधना पीले रंग के कपड़े पहनकर ही करना चाहिए पीले रंग का बहुत महत्व है
नवरात्रि का पांचवा दिन माता स्कंदमाता को समर्पित रहता है इस दिन मानता है की माता स्कंद माता को सफेद रंग बहुत प्रिय होता है जिस कारण नवरात्रि के पांचवें दिन सफेद रंग धारण करके पूजन करनी चाहिए जिस मां स्कंदमाता का आशीर्वाद सदैव बना रहता है
नवरात्रि के छठवें दिन माता मां कात्यायनी का दिन रहता है इस दिन लाल रंग के कपड़े धारण करना चाहिए क्योंकि कात्यायनी मां को लाल रंग प्रिया होता है
सातवां दिन नवरात्रि का सातवां दिन मां कालरात्रि का दिन माना गया है मां कालरात्रि को नीला रंग प्रिया होता है इसीलिए सप्तमी के दिन महाकाल रात्रि के प्रिय रंग को धारण कर मां कालरात्रि की आराधना करनी चाहिए
नवरात्रि का आठवां दिन माता महागौरी का दिन माना गया है माता महा गौरी को गुलाबी रंग प्रिया होता है इसलिए इस दिन गुलाबी रंग के वस्त्र धारण कर माता महागौरी की आराधना करनी चाहिए
नवरात्रि का नौवां दिन आखिरी दिन माता महा सिद्ध रात्रि का दिन माना गया है इस दिन वैसे तो मां के ₹9 स्वरूपों की आराधना होती है इस दिन माता मा सिद्धीदात्री को बैंगनी रंग प्रिया होता है इसलिए सभी भक्तों को इस दिन बैंक नहीं रहेंगे वस्त्र धारण कर माता की आराधना करनी चाहिए
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.