Bharat VS Pakistan: 2023 ICC World Cup आयोजित हुआ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में।
भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी मैच होता है तो दर्शकों सबसे रोमांचक मैच यही लगता है
आज का मैच बहुत ही दिलचस्प था लेकिन उस रोमांचक स्टेज तक पहुंचा नही। क्योंकि भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को टिकने ही नही दिया।
अभी तक 2023 के दशक मै भारत पाकिस्तान के मुकाबले 8 बार जीत चुका है पकिस्तान आज तक 0 है
भारत_ world cup _8
पाकिस्तान_world cup _0
भारत के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान को 42.5 ओवर मै 191 रन पर ही ढेर कर दिया सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने बाला पकिस्तान का खिलाड़ी कप्तान बाबर आजम ने 50 रन की पारी खेली वही दूसरी ओर मोहम्मद रिजवान ने 49 रन बनाए
भारत टीम ने 30.3 ओवर में ही मैच को अंतिम विदाई दी।
BHARAT टीम मे सबसे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा जिसने 63 गेंदों मै 86 रन बनाए और अपना अर्द्ध शतक पूरा किया जिसमे उसने 6 छक्के ओर 6 चौके लगाए ।
विराट कोहली ने 16 रन की पारी खेली और अपना विकट गवाया केएल राहुल ने 19 रन बनाए शुभमन गिल 16 रन
श्रेयस अय्यर ने खेली 53 रन की पारी
हाइलाइट : 191 रन की पारी खेल कर पाकिस्तान हुआ ढेर।
टीम इंडिया ने 7 विकित से दी मात पाकिस्तान को ।
भारत ने 8 वी बार वर्ल्ड कप में बनाया अपना नाम।
भारत 8 ओर पाकिस्तान 0।
।
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.