भारत 4000 करोड़ का करेगी निवेश नेपाल के रक्सौल से काठमांडू रेल मार्ग प्रोजेक्ट में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ड्रीम प्रोजेक्ट में भारत सरकार जल्द ही 4000 करोड़ का निवेश करेगी , यह एक रेलवे प्रोजेक्ट है जो की नेपाल से बनाया जा रहा है , यह रेलमार्ग भारत के बिहार के रक्सौल से नेपाल की राजधानी काठमांडू तक जाएगा। इस प्रॉजेक्ट को बनने में करीबन 5 साल का समय लगेगा , इसके निर्माण के दौरान 31 जगहों पर सुरंग बनाई जाएगी , काठमांडू के बीच में 18 बड़े पुल और साथ ही में 122 छोटे पुल का निर्माण भी किया जाएगा।


चलिए देखते है , रिपोर्ट्स क्या कहती है
कोंकण रेलवे ने अपनी तरफ से एक रिपोर्ट तैयार कि है जिसमें उन्होंने इस रेल मार्ग के निर्माण के बजट का अनुमान करीबन 4000 करोड़ लगाया है। इसमें रक्सौल से काठमांडू की दूरी 170.96 किलोमीटर होगी। इस रेल मार्ग में रक्सौल~बीरगंज~बेल्हवा ~मनहरवा~ सपही बाजार~निजगढ़~ मकवानपुर~दियाल~ शिकारपुर ~सिस्नेरी-सतिखेल और चोभार स्टेशन का प्रस्ताव भी दिया गया है।







No comments:

Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.

Powered by Blogger.