Shahdol Nagpur Express की शुरुवात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे shahdol से Nagpur जाने के लिए होगा एक ओर एक्सप्रेस का आरंभ।
Shahdol के रेलवे स्टेशन नंबर एक दो पर जाकर मुख्यमंत्री जी दिखाएंगे ट्रेन को हरी झंडी , शहडोल में मुख्यमंत्री जी के आने की संभावना कई दिनों से चल रही थी लेकिन कुछ कार्यों की वजह से मुख्यमंत्री जी 3 तारीख को नही आ सके। इस लिए कार्यक्रम को 5 अक्टूबर को करने की घोसना की गई थी। मंगलवार को ADRM Yogesh Kumar Devagan ने रेलवे स्टेशन कर्मियों को निर्देश जारी कर स्टेशन का निरीक्षण किया तथा रेलवे स्टेशन पर चल रही तैयारी का जायजा लिया। स्टेशन के निरीक्षण के लिए योगेश कुमार देवांगन मंगलवार से प्रधानमंत्री के आने से पहले वहां का निरीक्षण करने के लिए पहुंच गए थे , वहां पर कार्यक्रम की शुरुआत कुछ दिन पहले से ही हो चुकी थी स्टेशन की साफ सफाई से लेकर रंग रौनक के साज सज्जा सभी प्रकार की तैयारी बखूबी की जा रही है। शहडोल कलेक्टर वंदना बैद्य ने बताया कि तैयारी बहुत दिनों से लगातार चल रही है तथा सभी प्रकार के प्रबंधन पर ध्यान रखा गया है तथा मुख्यमंत्री जी के आगमन का इंतजार है।
FOCAL point 👉
शहडोल नागपुर एक्सप्रेस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिखाएंगे हरी झंडी शहडोल से नागपुर के लिए रवाना होगी शहडोल नागपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन रहेगी शहडोल नागपुर एक्सप्रेस सौसर >> छिंदवाड़ा>> सिवनी>> नैनपुर >>जबलपुर तथा कटनी साउथ और उमरिया से होते हुए शहडोल नागपुर एक्सप्रेस।
5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह के समय में ही ट्रेन का शुभारंभ करेंगे।
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.