टिड्डियों से निपटने के लिए वायुसेना ने Mi 17 helicopter का किया ट्रायल , ट्रायल हुआ सफल
टिड्डियों से निपटने के लिए वायुसेना के Mi 17 हेलिकॉप्टरों का ट्रायल किया गया , ट्रायल के दौरान सभी तरह के देशी कम्पोनेंट्स का इस्तेमाल किया गया , ट्रायल में आसमान में हवा से कीटनाशक का छिड़काव किया गया जो सफल रहा है।
वायु सेना के इन हेलिकॉप्टर्स से छिड़काव करने के लिए विशेष व्यवस्था की है ताकि कीटनाशक का छिड़काव किया जा सके ।
हर हेलिकॉप्टर में 800 लीटर कीटनाशक मैलाथियान को रखने की क्षमता है , जिससे संक्रमित क्षेत्र में लगभग 40 मिनट तक छिड़काव किया जा सकता है , एक बार में लगभग 750 हेक्टेयर के क्षेत्र में छिड़काव किया जा सकता है ।
पायलट और एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम्स टेस्टिंग इस्टैब्लिशमेंट के टेस्ट इंजीनियर्स की एक टीम ने बेंगलुरु में Mi-17 हेलिकॉप्टर पर ALCS के ग्राउंड पर ट्रायल को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है।
दिल्ली में टिड्डियों के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय ने इमरजेंसी बैठक बुलाई थी , शनिवार को टिड्डियों का दल शहरी इलाकों में भी पहुंच गया है. किसान पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर और धुएं के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिशों में जुटे हैं।
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.