तारीख 25 सितंबर समय 5:45 उज्जैन की सड़कों पर ढाई घंटे तक लगातार भटकती हुई 12 साल की नाबालिक सभी से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने भी लकड़ी की मदद नहीं कि कुछ समय बाद आचार्य राहुल शर्मा ने उसे लड़की को वहां भटकते हुए पाया तो उन्होंने उसे लड़की के पास आकर देखा वह लड़की डरी हुई घबराई हुई तथा अध- नग्न अवस्था में खून से लटपट उज्जैन की सड़कों पर भटक रही थी ।
आचार्य राहुल शर्मा ने उस लड़की को अपने कपड़े दिए उसके शरीर को ढकने के लिए तथा वह उसको अपने साथ ले गए लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए राहुल शर्मा ने पास के पुलिस थाने महाकाल पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई और लड़की को हालात को देखते हुए उसको स्वल्पाहार कराया ऐसा बयान राहुल शर्मा का था।
"अगर बेटा सच में आरोपी है तो उसे पकड़ना नहीं चाहिए था, सीधे गोली मार देना चाहिए थी"
— News24 (@news24tvchannel) September 29, 2023
◆ उज्जैन में बच्ची के साथ हुए रेप कांड में गिरफ्तार आरोपी के पिता ने कहा #Ujjain #MadhyaPradesh #Crime pic.twitter.com/0vgxV6eLz7
इसी के तहत पुलिसकर्मियों ने लड़की की गंभीर हालत को देखते हुए उसकी इंदौर हॉस्पिटल महाराजा यशवंत राव मेडिकल में उसका ट्रीटमेंट कराया और लड़की से पूछताछ करने की कोशिश की लेकिन लड़की की भाषा किसी को भी समझ नहीं आई कुछ लोगों का मानना था की लड़की सतना जिले की थी।
पुलिस कर्मियों का बयान पुलिस वालों की छानबीन के तहत लड़की सतना जिले की थी और वह उज्जैन के जीवन खेड़ी इलाके में सोमवार को 25 सितंबर को ऑटो में बैठी थी , ऑटो वालों ने लड़की को ढाई घंटे तक उज्जैन के कई सुनसान इलाकों में घुमाया तथा कई ऑटो वालों ने मिलकर उसके साथ यह दुष्कर्म किया जिसमें से एक आरोपी का नाम सामने आया है जिसका नाम है भारत सोनी पुलिस कर्मियों की जांच के अनुसार ऑटो में कुछ खून के धब्बे भी पाए गए हैं इसका मानना यह है की लड़की के साथ ऑटो में ही दुष्कर्म किया गया था।
BAR ASSOCIATION'S के वकीलों ने लिया बड़ा फैसला कोई भी नहीं करेगा अपराधी के केस की पैरवी अपराधी भारत सोनी को पुलिस ने गिरफ्त मे ले लिया है
महाकाल पुलिस थाने के TI ने नाबालिक रेप पीड़िता बच्ची को गोद लेने का लिया फैसला तथा बच्ची ke पढ़ाई लिखाई कराने तथा उसके सभी खर्चे उठाने की जिम्मेदारी का लिया फैसला जी
माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी का बड़ा बयान
जिन्होंने रेप पीड़िता बच्ची के पक्ष में दिया बयान
उज्जैन में मासूम बिटिया के साथ जघन्य अपराध करने वाला अपराधी पकड़ा गया है। अब इस दरिंदे को कठोरतम दंड दिलाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 28, 2023
इस तरह के अपराधी समाज में रहने के लायक नहीं हैं। उसने मध्यप्रदेश की आत्मा को घायल किया है।
बेटी की हम हर तरह से चिंता करेंगे, वह मध्यप्रदेश… pic.twitter.com/xECmaCvDDZ
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.