BIGGEST ENTERTAINMENT PARK -XPLORE नागपुर शहर वाडी इलाके के एक्सप्लोर पार्क मै लगी भीसड़ आग

तारीख 29 सितंबर समय 10:15 नागपुर शहर के वाड़ी इलाके के ( MIDC )एमआईडीसी के पास (XPLORE) एक्सप्लोर पार्क जो कि नागपुर का सबसे बड़ा एंटरटेनमेंट(ENTERTAINMENT) पार्क है ,पार्क में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है जिसके कारण पूरे पार्क में लोगो  में भागम भाग मच गई  जिसके चलते लोगो ने fire brigade को बुला कर आग पर काबू पाया।

  यह हादसा सुबह-सुबह हुआ , इस लिए आग को आसानी से काबू में लाया जा सका यदि हादसा दोपहर या शाम को हुआ रहता तो पार्क में ज्यादा भीड़ होने के कारण , आग को काबू में लाना आसान नही होता।
हालही में Nagpur Today की टीम ने पार्क का दौरा किया था , उन्होंने यह पाया की पार्क बिना किसी Fire Safety के लोगों से खचा- खच भरा हुआ था।


No comments:

Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.

Powered by Blogger.