हम तो बस प्रवासी है क्या इस देश के वासी है ?
जी हा कुछ ऐसे ही सवाल है इन बेबस और लाचार लोगो के आप और हम तो अपने घरों में सुरक्षित है,और फिर किसी प्रवासी मजदूर को देखा के वो लॉकडॉउन में घरों से बाहर निकल रहे है तो सब उन पर टूट पड़ते है और फिर कानून और नियम बताते है कि ये लोग ही कारोना महामारी फैला रहे है।
•दरअसल बुरे बक्त में आप और हम सेविंग
(saving) किए हुए पैसों से काम चला सकते है लेकिन उनके पास तो कुछ नहीं है।
•आप और मैं तो अपने घरों में है लेकिन वो नहीं।
•आप और हम तो अपने घरों में Quarantine day enjoy कर रहे है लेकिन वो नहीं।
कहा जाता है जो व्यक्ति मेहनत की रोटी खाता है उसकी इज्जत करनी चाहिए।
तो फिर हम उनको सम्मान भारी नजरो से क्यों नहीं देखते?
इंटरनेट में वायरल हो रही यह वीडियो आप से कई सवाल पूछेगी देखिए सायद आप कुछ जवाब दे पाए।
इसे शेयर जरूर करे ताकि प्रवासी मजदूरो के ये सवाल वहां तक पहुंच जरूर जाए जो इनके लिए वाकई बहुत कुछ कर सकते है।
जय हिन्द , जय भारत
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.