भगवान विश्वकर्मा जयंती हर साल 17 सितम्बर को मनाई जाती है , क्युकी कथाओं का मनना है की भगवान ब्रह्मा जी के सातवे पुत्र भगवान विश्वकर्मा जी का जन्म इस दिन हुआ था की इस बार भी इनकी जयंती 17 सितम्बर 2023 मनाया जायेगा , ऐसा माना जाता है कि जब सृष्टि की रचना हुयी थी , तब ब्रह्मा जी ने सृष्टि को बनाया था ओर विश्वकर्मा जी ने सारी दुनिया को सजाया था |
भगवान विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला इंजीनियर माना जाता है
इस जयंती पर भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा कुछ इस प्रकार होती है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजन के साथ - साथ, सभी मशीन तथा ओजारो की पूजन की जाती है , भगवान विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला शिल्पकार माना जाता है
यह दिन हम सभी के लिए खास होता है |
ऐसा माना जाता है कि जो भी इस दिन भगवान विश्वकर्मा जी की सच्चे दिल से पूजा करते है उसको करियर मै हर पड़ाव पर सफलता मिलती है और भगवान विश्वकर्मा जी उसको भविष्य मै सफल बनाते है हिंदू धर्म में तथा सृष्टि के और पूरे ब्रह्माण्ड के वास्तुकार सभी विश्वकर्मा जी को समर्पित है |
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.