Advantages of Drinking Pure Water >>शुद्ध पानी पीने के फायदे। जानिए RO water purifier का पानी क्यों पीना जरूरी है??
आज की प्रदूषण से भरी दुनिया में हर एक चीज प्रदूषित होती जा रहीं हैं और देखा जाय तो पानी भी जो हमारे शरीर के लिए कितना जरूरी है , वही दूसरी ओर देखा जाए की जितना जरूरी हमारे लिए खाना है उतना ही जरूरी शुद्ध पानी पीना है |
इस भागदौड़ भरी दुनिया में हमारे शरीर को स्वस्थ रखना कितना जरूरी है खाने के साथ साथ पीने का भी खयाल रखना चाहिए आज की इस विज्ञान की दुनिया में हमे पानी को भी शुद्ध करने की मशीन आ गई है बस हमको पहचानना है |
R.O. के पानी को पीने से बहुत फायदे हैं
R.O के पानी मै वह वायरस और बैक्टीरिया नही होते जो हमारे स्वस्थ के लिए हानिकारक होते है डॉक्टर भी आर ओ के पानी पीने की सलाह देते है क्योंकि आरो के पानी मे वह सारे बैक्टीरिया निकल जाते है जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक होते है |
R.O. का पानी पीने से त्वचा सम्बन्धी बीमारी कम होती है
स्वाद के मामले में भी आरो का पानी सामान्य पानी से अलग होता है इसी वजह से लोग R.O. के पानी को पीना ज्यादा पसंद करते हैं
R.O. पानी में से बुरे मिनरल्स लेड, आर्सेनिक तथा मरकरी आदि को बाहर निकाल देता है जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक होते है |
R.O. के पानी को पीने के फायदे।
1. R.O. के पानी को पीने से पेट की बहुत सारी समस्या दूर होती।
2. त्वचा की बहुत सारी समस्या दूर होती है आरो वाटर 💦 से High TDS water को कम करता है तथा इसे पीने योग्य बनाता है ।(R.O. Water T.D.S. 100 PPM होता है।)
3. R.O. Water को Chemical तथा अन्य इंडस्ट्रीज में भी इस्तेमाल किया जाता है।
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.