ADITYA -L -1
यह मिशन I.S.R.O के द्वार अयोजित किया गया है , यह सूर्य के अवलोकन के लिए समर्पित पहला भारतीय मिशन है। इस प्रोजेक्ट की डायरेक्टर NIGAR SHAJI हैं। इसे 2 सितंबर 2023 को 11:50 IST(Indian Standard Time) पर PSLV-XL Launch Vehicle के द्वारा लॉन्च किया गया था । इस मिशन को चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के दस दिन बाद लॉन्च किया गया था। लगभग एक घंटे बाद इसने सफलतापूर्वक अपनी इच्छित कक्षा हासिल कर ली, और 12:57 IST पर चौथे चरण से अलग हो गया।
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.