दिल्ली हाई कोर्ट के मामलों की सुनवाई देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए

दिल्ली हाई कोर्ट के मामलों की सुनवाई देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए

दिल्ली हाई कोर्ट का यह आदेश सिर्फ तब तक है , जब तक केसों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही है ।


क्या आगे नियमित कोर्ट लगने पर यह सुविधा मिलेगी या नहीं ?
अभी कोर्ट ने इस मामले में कुछ भी साफ नहीं किया है ।

दिल्ली कोर्ट ने जारी किए गए सर्कुलर में कहा है कि अदालत में होने वाली सुनवाई ओपन कोर्ट प्रोसीडिंग्स होती है , और इसलिए जनता को वो सुनवाई देखने का पूरा अधिकार है ।क्युकी इस कोरॉना काल में कोर्ट की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की जा रही है , लेकिन इस वजह से आम जनता होने वाली सुनवाई को नहीं देख पा रही है तो इन्हीं सब कारणों को देखते हुए जनता कोर्ट की सुनवाई अब लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख पाएगी , बशर्ते वह मामला संवेदनसील या बंद कमरे में सुनवाई वाला मामला ना हो।

दिल्ली हाई कोर्ट ने सर्कुलर में जारी किया है अगर आम जनता को कोर्ट की सुनवाई लाइव स्ट्रीम के जरिए देखने के लिए एक दिन पहले रात में 9 बजे तक कोर्ट या कोर्ट मास्टर से बात कर लिंक प्राप्त  कर सकते है यही आप किसी वजह से एक दिन पहले बात नहीं कर पाते तो आप जिस दिन सुनवाई है उसी दिन सुबह 10 बजे कोर्ट मास्टर से बात कर के लिंक प्राप्त कर सकते है। 


No comments:

Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.

Powered by Blogger.