सुशांत सिंह और अन्य युवाओं के आत्महत्या करने पे बोले अक्षय कुमार
Bollywood के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया में एक वीडियो जारी कर के युवाओं तथा उन सभी लोगों को संदेश दिया है के हमें मानसिक तनाव नहीं लेना चाहिए हर चीज का हल है। ये सब करने से पहले अपने मां- बाप के बारे में सोचना चाहिए के उन पर क्या बीतेगी, अक्षय कुमार ने वीडियो में अपने बचपन का भी एक किस्सा साझा किया जिसमें उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़े ।
हम आप सभी से भी यही कहना चाहेंगे के जिंदगी में दुख और सुख तो आते रहते है परन्तु हमें इनसे घबराना नहीं चाहिए और खासकर आत्महत्या जैसा कदम तो बिल्कुल भी नहीं उठाना चाहिए क्युकी थोड़ा अधिक प्रयास कर के हम अक्सर हमारी मंजिल पा सकते है।अगर आप को कोई भी मानसिक तनाव होता है तो पहले तो अपने घर वालो से बात करे अगर फिर भी फायदा ना हो तो अब मेडिकल साइंस में इन सब तनाव को दूर करने के लिए भी डॉक्टर्स उपलब्ध है।
स्वस्थ रहे सुरक्षित रहे
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.