China के विरोध में Zomato के Delivery Boys ने जलाई कंपनी की टी-शर्ट, नौकरी भी छोड़ी
पश्चिम बंगाल के 24 परगना में फूड चेन zomato के delivery boys ने खुद की कंपनी की टी शर्ट जलाकर प्रदर्शन किया ।
जोमैटो की टीशर्ट जलाने की वजह थी कंपनी में चीनी कंपनी Alibaba का निवेश। इस प्रदर्शन में 7 लोग थे । इनका कहना है कि इनके साथ इस विरोध प्रदर्शन में कुल 150 लोगों ने जोमेटो से इस्तीफा दे दिया है।
ये प्रदर्शन इस लिए किया गया है क्योंकि हमें अपने भारत को आत्मनिर्भर बनाना है और Zomato company के मालिक ने ऐसा नहीं किया।
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.