Delhi cm : देश में बनेगा पहला प्लास्मा बैंक
दिल्ली में कॉरॉना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में plasma bank बनवाने की घोषणा की है और लोगो से यह भी कहा है कि वो उसमे डोनेट करे ।
मुख्यमंत्री अरविंद केरीवाल ने कहा है कि ये देश का पहला plasma bank होगा जहां कोरोना को मात दे चुके अपना plasma donate कर पाएंगे ।
What is plasma?
प्लाजमा क्या है?
अगर आप नहीं जानते कि प्लाजमा क्या है तो आप ऊपर दी गई तस्वीर से समझ सकते है जैसा कि आप देख सकते है कि इस तस्वीर में हमने खून कि एक बूंद को तीन हिस्सों में बांटा है , ये जो हमारी खून की बूंद का पीला भाग है इसी भााग को प्लाजमा कहा जाता है ।
प्लाजमा हमारे खून का वो हिस्सा होता है जहां कई प्रकार के प्रोटीन पाए जाते है और यह मेडिकल treatment में भी काम आता है।
No comments:
Hello readers if you have any problem or confussion related to our posts so let me know.